For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिपार्टमेंट आफ फ्यूचर’ को मिले आयुक्त और निदेशक

04:25 AM May 02, 2025 IST
डिपार्टमेंट आफ फ्यूचर’ को मिले आयुक्त और निदेशक
Advertisement
चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू)हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश को ‘भविष्य सक्षम’ बनाने के लिए ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ का गठन कर दिया है। नये विभाग के सृजन के साथ-साथ सरकार ने इसके अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं। मत्स्य पालन एवं अभिलेखागार विभागों की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी़ कुमार को डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर की आयुक्त एवं सचिव लगाया है। इस विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी कार्मिक, प्रशिक्षण एवं संसदीय कार्य विभाग के विशेष सचिव डॉ़ आदित्य दहिया को सौंपी है। दहिया विजिलेंस के जांच अधिकारी भी हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा सरकार का 11वां और अपना पहला वार्षिक बजट पेश करते हुए यह नया विभाग बनाने की घोषणा की थी। जलवायु परिवर्तन से बढ़ रहे जोखिमों से निपटने के लिए यह डिपार्टमेंट काम करेगा।
Advertisement

विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन के जोखिमों को कम करने व इससे निपटने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। इसी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स जैसी नई-नई तकनीकों से युवाओं को जोड़ने और इसके लिए रोजगार के नये अवसर तलाशने में यह विभाग अहम भूमिका निभाएगा। ये नई तकनीकें नौकरियों, उद्यमों और व्यापारियों को प्रभावित करेंगी। साथ ही, इन क्षेत्रों में नई संभावनाएं भी पैदा होंगी।

सभी विभागों को देगा सुझाव

Advertisement

डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर आगामी चुनौतियों, विषमताओं और आर्थिक विकास की नई संभावनाओं को भांप कर प्रदेश के सभी विभागों व बोर्ड-निगमों को सुझाव देगा। साथ ही, विभागों व बोर्ड-निगमों की क्षमताओं को समय रहते बढ़ाने में योगदान देगा। विभाग द्वारा सरकार व विभागों को मार्केट की डिमांड के हिसाब से सुझाव भी दिए जाएंगे ताकि चुनौतियों से निपटा भी जा सके और नई संभावनाओं को तलाश कर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा किए जा सकें।

Advertisement
Advertisement