मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डिजिटल एरेस्ट मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

04:50 AM Apr 12, 2025 IST

कालांवाली, 11 अप्रैल (निस)
डिजिटल एरेस्ट मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को 2 आरोपियों को काबू किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस गिरोह का पता लगाने के लिए पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पकड़े गए आरोपियांे की पहचान वार्ड-2 निवासी कुलदीप कुमार और मोनू कुमार के रूप में हुई है। पश्चिम बंगाल पुलिस टीम के एसआई गौतम सरकार ने बताया कि कोलकाता में दिसंबर 2024 को डिजिटल एरेस्ट करके लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज हुआ था। इसमें कालांवाली के दो युवकों कुलदीप व मोनू के अलावा सिरसा जिले के युवकों की मुख्य भूमिका पाई गई है। इनके खातों में डिजिटल एरेस्ट संबंधी ट्राजेंक्शन भी हुई है। जोकि सिरसा के बरनाला रोड होने का अंदेशा है। बता दें कि 20 मार्च को साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कालांवाली बैंक के मैनेजर तरूण बंसल सिरसा व हरविंदर सिंह निवासी ढाणी कालांवाली को काबू कर जेल भेज दिया था।

Advertisement

Advertisement