मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डा. संजय जांगड़ा व संग्राम वकील बने मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल जुलाना के सदस्य

04:15 AM Apr 12, 2025 IST
दलेर सिंह/ हप्रजींद(जुलाना), 11 अप्रैल
जुलान नगरपालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा और भाजपा नेता संग्राम सिंह वकील को प्रदेश सरकार ने मेन्टेंस एंड वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 के तहत मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल जुलाना का सदस्य मनोनीत किया है। शुक्रवार को दोनों नेताओं ने बताया कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वो उस पर खरा उतरते हुए अपने दायित्व का पालन करेंगे।

Advertisement

नव मनोनीत सदस्य संग्राम सिंह वकील ने बताया कि जुलाना ग्रामीण क्षेत्र है। यहां कम ही लोगों को इस कानून और ट्रिब्यूनल की जानकारी है। समाज के लिए बहुत जरूरी कानून है। उन्होंने बताया कि यह कानून उन गैर जिम्मेदार युवाओं के लिए है, जो अपने मां-बाप व बुजुर्गों का तिरस्कार कर उन्हें भूखा मरने के लिए मजबूर कर देते हैं।

ऐसे युवाओं के खिलाफ एवं मां बाप व बुजुर्गों की भलाई के लिए मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल को कानूनी शक्ति प्रदान की गई है, ताकि उन औलाद से मां-बाप व बुजर्गो का भरण पोषण करवाया जा सके। मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल बच्चों के नाम जमीन,प्लाट,मकान इत्यादि अचल जायदाद की करवाई गई रजिस्ट्री को रद्द करके वापिस फिर से मां बाप व बुजर्गो को वापिस कर सकता है। इस कानून के तहत हर उप मंडल स्तर पर मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल का गठन होता है ।

Advertisement

जुलाना उप मंडल के लिए मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल में जुलाना के एसडीएम को चेयरमैन व दो सदस्य के रूप में संग्राम सिंह वकील व जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा को नियुक्त किया गया है।

Advertisement