मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डा. भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : डा. फुलिया

05:38 AM Apr 29, 2025 IST
करनाल में सोमवार को नेशनल सेमिनार के दौरान उपस्थित जन। -हप्र

करनाल, 28 अप्रैल (हप्र)
अंबेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की ओर से नेशनल सेमिनार और हरियाणा जीके क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अंबेडकर भवन सेक्टर-16 में किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सोलंकी ने किया। विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। 17 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डा. आरआर फुलिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईआरटीएस एमएस चालिया व विशेष अतिथि के तौर पर रिटायर्ड डीईटीओ आरके पोरिया ने शिरकत की।

Advertisement

दिल्ली यूनीवर्सिटी से पहुंचे डा. सज्जन कुमार, प्रो. एसके चहल, डा. एमएस बागी और प्रो. सुशील कुमार ने डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन सहित कई अन्य मुद्दों पर विचार रखे।

क्विज प्रतियोगिता मेें पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल के निखिल ने पहला, इसी महाविद्यालय के राहुल ने दूसरा तथा कुरुक्षेत्र यूनीवर्सिटी की कनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार मिला। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में मोहित, अक्षय, सुमित कुमार, मोनिका, पवन कुमार, अनिकेत, कुसुम, नीतिन, अन्नु, अंशुल, अंकुश, अर्णव, स्वाति, अभिषेक, संध्या, मनसवी व अंकुश शामिल रहे।

Advertisement

मुख्य अतिथि डा. आरआर फुलिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डा. भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सूबे सिंह, उपप्रधान डा. प्रवीण कुमार, महासचिव राजेश कुमार सोलंकी, संयुक्त सचिव दीपा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार व महेंद्र सिंह बागी सहित मौजूद रहे।

Advertisement