मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डाॅ. संजय जांगड़ा ने संभाला जुलाना नपा चेयरमैन का कार्यभार

04:16 AM Mar 27, 2025 IST
जुलाना नपा कार्यालय में बुधवार को चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा का स्वागत करते भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल एवं अन्य। -हप्र

जींद (जुलाना), 26 मार्च (हप्र)
जुलाना नगरपालिका कार्यालय में बुधवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन डाॅ. संजय जांगड़ा ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल व प्रभारी मदन गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे। चेयरमैन डा‍ॅ. संजय जांगड़ा ने कहा कि सभी पार्षदों को साथ लेकर जुलाना के विकास को गति दी जाएगी। निर्वाचित पार्षद भी अपने वार्डों में हारे हुए उम्मीदवारों को साथ लेकर काम करें ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न रहे।

Advertisement

जुलाना में सबसे बड़ी समस्या सफाई व्यवस्था की है। इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर कस्बे के लोग शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। सरकार के साथ मिलकर विकास कार्यों को तेजी से करवाया जाएगा। कस्बे में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पालिका स्तर पर भी आगे बढ़ाया जाएगा। नशे के खिलाफ ई-मानस पोर्टल शुरू किया गया है। कोई भी व्यक्ति नशे को रोकने के लिए अपने विचार या शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा नेता संग्राम सिंह राणा, प्रदीप शर्मा, रामनिवास लाठर, राहुल, संदीप, कविता, मंजू आदि पार्षद मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement