For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डा‍ॅ. अंबेडकर सभा भवन में नयी मंजिल का निर्माण शुरू

04:40 AM May 14, 2025 IST
डा‍ॅ  अंबेडकर सभा भवन में नयी मंजिल का निर्माण शुरू
नरवाना में मंगलवार को आयेाजित बैठक में मौजूद डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा के सदस्य। -निस
Advertisement
नरवाना, 13 मई (निस)आज बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा नरवाना के भवन में ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। अशोक नरवाल ने बुद्ध वंदना की और नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भाई विशाल मिर्धा ने ज्योति प्रज्वलित कर इस कार्य की शुरुआत की। साथ में डॉ. प्रीतम कोलेखां, डॉ. प्रदीप नैन संचालक आस्था अस्पताल, नगर पार्षद चरण सिंह चौपड़ा, नरेश नैन पार्षद, संजय पार्षद, सतीश सूरजा खेड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे।
Advertisement

अम्बेडकर सभा नरवाना के प्रधान डॉ. वीरेन्द्र चोपड़ा, सचिव कश्मीरा हंसडैहर ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधान फूल कुमार, प्रबंधक सतवीर सरोहा, ऑडिटर गजे सिंह मलिक, अभय राम, राजकुमार नेेपेवाला, दीपक कुमावत, राममेहर, जगदीश दबलैन, करण मुवाल, तारा चंद व अन्य कई गणमान्य साथी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement