मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डाटा गांव में बिजली निगम की टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, बैरंग लौटी

04:40 AM Feb 06, 2025 IST
हांसी, 5 फरवरी (निस)प्रदेश सरकार हर गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई देना चाहती है लेकिन शर्त यह है कि ग्रामीणों को अपने घर में लगे मीटर घर के बाहर बिजली के खंभों पर लगाने होंगे। जगमग योजना के तहत बिजली निगम की ओर से घरों के बाहर बिजली के मीटर लगाए जा रहे हैं। सरकार ही यही शर्त का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। हांसी क्षेत्र के गांव डाटा में आज उस समय हंगामा हो गया जब ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत बिजली निगम की टीम नई बैंड केबल तार लगाने के लिए पहुंची। तमाम ग्रामीण इसके विरोध में इकट्ठे हो गए। वहीं कई ग्रामीण बिजली मीटर घरों के बाहर नहीं लगाए जाने पर अड़ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने ‘डायल 112’ को फोन किया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और बिजली निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव ने एकत्रित होकर फैसला लिया है कि किसी भी सूरत में बिजली के नए डिजिटल मीटर नहीं लगने देंगे। अगर बिजली निगम के कर्मचारियों ने जबरदस्ती की तो ग्रामीण उसका डटकर विरोध करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पुराने मीटर सही चल रहे है हमें नये मीटरों की जरूरत नहीं है। बाहर लगने वाले मीटर में ज्यादा बिल आता है। ग्रामीणों ने कहा कि निजी कंपनी के ठेकेदार व बिजली निगम के किसी भी कर्मचारी को इस कार्य के लिए गांव में नहीं घुसने देंगे और न ही मीटरों को बाहर लगवाने देंगे।

Advertisement

Advertisement