मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डाटा एंट्री ऑपरेटर रिश्वत लेता काबू

05:19 AM Mar 19, 2025 IST

सफ़ीदों, 18 मार्च (निस)
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पिल्लूखेड़ा उपतहसील में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश को एक व्यक्ति से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों आज गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता व्यक्ति ने छापामार टीम को बताया था कि उसकी पत्नी ने बैंक से ऋण लिया है जिसका जमाबन्दी में इंद्राज अपलोड करने के लिए उपतहसील पिल्लूखेड़ा में डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश जमाबंदी भारत पर लोन की एंट्री अपलोड के लिए शिकायतकर्ता से 4000 रुपए मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने एसीबी टीम को शिकायत की।
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को 4000 रुपए के नोट दिए और जब शिकायतकर्ता से क्लर्क द्वारा ये नोट लेते ही एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम यह भी जांच कर रही है कि क्लर्क ने यह पैसे अपने लिए लिए थे या इस मामले में कोई और कर्मचारी या अधिकारी भी संलिप्त है।

Advertisement

Advertisement