होडल, 16 मई (निस)एक विद्यालय के छात्र द्वारा अपनी एक बहन के अपहरण की अफवाह फैलाने से होडल पुलिस परेशान रही। छात्रा के सकुशल मिल जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।जानकारी अनुसार एक निजी स्कूल के विद्यार्थी नौ वर्षीय बच्चे ने होडल पुलिस थाने में आकर रोते हुए पुलिस थाने के सामने से ही एक काली स्कार्पियो गाड़ी सवार युवकों द्वारा उसकी 11 साल की बहन का अपहरण करने की सूचना देने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा सरगर्मी से उस छात्रा को तलाश किया जाने लगा। काफी देर की छानबीन व आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करने के बाद इस प्रकार की किसी भी घटना के घटित होने का कोई सुराग नहीं मिला।छात्रा के विद्यालय में मिल जाने पर पुलिस द्वारा इस मासूम बच्चे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह प्रतिदिन अपनी बहन के साथ ही विद्यालय में पढ़ने के लिए जाता था। आज खेल में लगे होने के कारण वह उसके साथ नहीं गया तथा उसने पिटने के डर से इस झूठी मनघड़ंत कहानी को गड़ा था।