संगरूर,10 अप्रैल (निस)लंबे समय से भूख हड़ताल और किसान संघर्ष में शामिल जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने के बाद महापंचायतों में पहुंचना शुरू कर दिया है। आज गुरु नगरी पहुंचे जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचकर किसानों की तरक्की के लिए अरदास की। डल्लेवाल का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक न होने के कारण वे व्हीलचेयर पर परिक्रमा के लिए गए। उसके बाद उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका, जहां उन्होंने सभी के कल्याण के लिए अरदास की तथा किसानों की खुशहाली के लिए भी गुरु चरणों में अरदास की। इस अवसर पर डल्लेवाल के साथ विभिन्न किसान नेता मौजूद थे।