मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डल्लेवाल ने किया अनशन समाप्ति का ऐलान

05:00 AM Apr 07, 2025 IST
सरहिंद अनाज मंडी में रविवार को आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा करते किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल। -निस
संगरूर, 6 अप्रैल (निस)संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को सरहिंद अनाज मंडी में आयोजित महापंचायत में बड़ी संख्या में जुटे किसानों की अपील पर 131 दिन बाद अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त करने की घोषणा की। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को उन्होंने अनशन शुरू किया था।

Advertisement

डल्लेवाल ने कहा कि वह इस शर्त पर अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं कि किसान तब तक मोर्चे का समर्थन करते रहेंगे, जब तक उनकी सभी जायज मांगें पूरी नहीं हो जातीं और एमएसपी की कानूनी गारंटी एवं अन्य मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने खनौरी और शंभू से उनके धरने उठाने के लिए मिलीभगत की, लेकिन वे अपना मोर्चा जारी रखेंगे, इसे और अधिक जोश व दृढ़ संकल्प के साथ तेज करेंगे।

गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी। राज्य सरकार भी इस दिशा में प्रयास कर रही थी। किसान नेताओं के सूत्रों से पता चला है कि सेवानिवृत्त डीआईजी नरिंदर भार्गव ने डल्लेवाल को अनशन खत्म करने के लिए मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisement

सीएम मान पर बरसे किसान नेता

किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के आप नेताओं को बचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत कर धरना उठाया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने डल्लेवाल के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया।

 

Advertisement