डल्लेवाल को बात करने में परेशानी, किसी से नहीं करेंगे मुलाकात
गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरूर, 8 जनवरी
खनौरी किसान मोर्चे पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अब किसी से मुलाकात नहीं करेंगे। यहां तक कि अपने परिवार से भी नहीं मिलेंगे। आज जगजीत सिंह डल्लेवाल ने विशेष निवेदन किया कि बात करने में उनको परेशानी हो रही है इसलिए किसी भी व्यक्ति को उनके पास अंदर न आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे सभी व्यक्तियों की भावना का सम्मान करते हैं लेकिन मेडिकल मजबूरी की वजह से वे बात करने में असमर्थ हैं। किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल की बिगड़ती हालत के मद्देनजर केंद्र सरकार को गंभीर होकर किसानों की समस्याओं का हल करना चाहिए। आज समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर से सांसद एवम नेशनल जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र मलिक अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए आये और उन्होंने अखिलेश यादव का संदेश उन तक पहुंचाया। अखिलेश यादव ने किसान नेता काका सिंह कोटड़ा से फोन पर बात की और कहा कि वे सभी राजनीतिक पार्टियों से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि पार्टियां आपसी मतभेद भुलाकर एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर एकजुट हों।