डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने की सांकेतिक भूख हडताल
पानीपत, 26 दिसंबर (हप्र)
पानीपत शहर में जिला सचिवालय के सामने जीटी रोड एलिवेटिड पुल के नीचे विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों व किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान आंदोलन के समर्थन में बृहस्पतिवार को सुबह से शाम तक सांकेतिक भूख हड़ताल रखी। इस मौके पर किसान नेताओं ने सरकार को चेताया कि यह तो एक दिन की सांकेतिक भूख हडताल है, सरकार ने किसानों की एमएसपी पर फसल खरीद गारंटी सहित अन्य मांगों को जल्द ही नहीं माना तो किसान पहले की तरह ही बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वहीं, घनघस खाप के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप घनघस ने भी किसानों के पास पहुंचकर समर्थन दिया।
भूख हड़ताल पर बैठने वालों में भाकियू के पूर्व जिला प्रधान जयकरण कादियान, जिला प्रधान सूरजभान रावल, पूर्व उप प्रधान बिंटू मलिक उग्राखेड़ी, भारतीय किसान नौजवान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान नौल्था, किसान नेता रोहताश मलिक, रविंद्र अहलावत बबैल, प्रताप सिंह दहिया, सुरेंद्र मलिक, कृष्ण नौल्था व दिलबाग बिंझौल आदि शामिल रहे।
सभी किसान नेताओं ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं और उनकी सेहत निरंतर गिरती जा रही है। सरकार को जल्द ही किसानों से बातचीत कर उनकी सभी मांगों का समाधान करना चाहिये। सरकार ने किसानों से पिछले आंदोलन के दौरान जो वादे किये गये थे, किसान उन्हीं वादों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।