डल्लेवाल की हालत बेहद चिंताजनक, सिकुड़ने लगी हड्डियां
संगरूर, 12 जनवरी (निस) : खनौरी किसान मोर्चे पर रविवार को 48वें दिन भी जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हड्डियां (विशेषकर आंख के साइड) सिकुड़नी शुरू हो गयी हैं जो बेहद चिंताजनक है। किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के निवेदन को स्वीकार करते हुए आपसी तालमेल के लिए पातड़ां में 13 फरवरी को मीटिंग आयोजित करने का फैंसला लिया है। यह स्वागत योग्य कदम है और दोनों मोर्चों का प्रतिनधिमंडल कल पातड़ां में आयोजित हो रही मीटिंग में शामिल होगा।
इस बीच, आज हरियाणा के हिसार से किसानों का एक जत्था जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी किसान मोर्चे पर आया। उन्होंने कहा कि वे जगजीत सिंह डल्लेवाल के संघर्ष के साथ खड़े हैं। हरियाणा से आये किसानों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल पूरे देश के किसानों के नेता हैं और हम सब उनके लिए अपनी ज़िंदगी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। कल हरियाणा के सोनीपत से किसानों का जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर आएगा।
संतों, धर्मगुरुओं को लिखी चिट्ठी : आज दोनों मोर्चों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा हस्ताक्षरित चिट्ठी संत-महापुरुषों एवं धर्मगुरुओं को लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब राजसत्ता सही मार्ग से भटक जाती है तो संत-महापुरुष एवं धर्मगुरु राजसत्ता को सही रास्ते पर लाने का कार्य करते रहे हैं। हमारा आप से निवेदन है कि आप वर्तमान राजसत्ता को किसानों से किये वादे पूरे करने को कहें ताकि किसानों को उनके हक मिल सकें और किसानों की आत्महत्या बंद हो सके। हमारा आप से विनम्र निवेदन है कि आप किसान मोर्चे की मजबूती एवं व्यापकता के लिए परमात्मा/वाहेगुरु/अल्लाह के चरणों में प्रार्थना/अरदास करें ताकि हम इस आंदोलन को जीत तक ले जा सकें।