डल्लेवाल किसानों के हित में कर रहे आमरण अनशन, सरकार माने बात : हुड्डा
हिसार, 12 जनवरी (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए क्योंकि वे किसानों के हित के लिए अनशन कर रहे हैं, इसमें उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है।
हुड्डा आदमपुर से विधायक चंद्रप्रकाश के आवास पर पहुंचे थे। विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जनकल्याणकारी नीतियां बनाई और प्रभावशाली ढंग से लागू किया। इस दौरान विधायक नरेश सेलवाल, विधायक जस्सी पेटवाड़, बजरंग दास गर्ग, धर्मवीर गोयत, छतरपाल सोनी, पम्मी एडवोकेट, तेजवीर पूनिया, जिला पार्षद ओमप्रकाश, रामस्वरूप सिंगला, सतबीर जिंदल, सुखबीर डूड्डी, सतीश मित्तल, रघुबीर झाझड़िया, महाबीर तहसीलदार व परमजीत मावलीया व अन्य कांग्रेस नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह नाकाम रही है। बेरोजगारी व महंगाई बढ़ती जा रही है। पिछले दस साल में भाजपा ने न तो कोई बड़ी परियोजना शुरू की और न ही कोई प्रभावशाली संस्थान या उद्योग स्थापित किया है। केवल बड़ी-बड़ी बातें की हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े-बड़े वादे व दावे तो करती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।