For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डल्ला का सहयोगी लविश गुजरात से गिरफ्तार

05:00 AM May 27, 2025 IST
डल्ला का सहयोगी लविश गुजरात से गिरफ्तार
Advertisement

चंडीगढ़, 26 मई (एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श डल्ला के सहयोगी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि लविश कुमार को गुजरात पुलिस की मदद से अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, वह विदेश में रहने वाले अर्श दल्ला और जिंदी मेहंदीपुरिया का करीबी सहयोगी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अर्श डल्ला के निर्देशों के तहत काम कर रहा लविश, पीड़ितों को डराने के लिए गोलीबारी सहित जबरन वसूली में संलिप्त था। डीजीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, गोलीबारी, जबरन वसूली और अन्य गंभीर अपराधों के कई केस दर्ज हैं। लविश ने शराब के एक ठेकेदार की जानकारी जुटाई और उससे 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। वह विदेश स्थित आकाओं के साथ लगातार संपर्क में था और पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। यादव ने कहा कि अन्य आतंकवादियों की पहचान करने और इसके संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement