डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
डबवाली, 23 दिसंबर (निस)
डबवाली अग्निकांड त्रासदी की 29वीं बरसी पर डबवाली फायर विक्टिम्स मेमोरियल ट्रस्ट ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर दिवंगत 442 जिंदगियों की स्मृति पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्मारक को राज्य स्तरीय दर्जा दिलाने और 23 दिसंबर को अग्नि सुरक्षा दिवस घोषित करने की मांग पुन: दोहराई गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुबह काल हवन यज्ञ व सुखमनी साहब के पाठ से शुरू हुआ। इसके बाद दोपहर 1:47 बजे सभी ने दिवंगत आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। पूर्व विधायक अमित सिहाग ने ट्रस्ट की सभी मांगों को जायज़ बताते हुए आश्वासन दिया कि उन्होंने बतौर विधायक स्मारक को राज्यस्तरीय दर्जा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किये। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने कहा कि स्मारक को राज्यस्तरीय दर्जा मिलना चाहिए। अग्निकांड पीड़ितों की याद में मेडिकल जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें भुल्लर हॉस्पिटल सिरसा के डॉ. हरप्रीत सिंह भुलर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शरणदीप कौर भुल्लर, सिविल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अरोड़ा व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास बसंल ने 150 मरीजों की जांच की।