डंपिंग यार्ड से लोगों को जल्द मिलेगी मुक्ति : सनमीत आहूजा
नीलोखेड़ी, 31 मार्च (निस)
नवनियुक्त सनमीत कौर आहूजा ने आज दूसरी बार नगरपालिका के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। इससे पूर्व पिछले सदन में भी वह नपा अध्यक्ष थीं। विधायक भगवानदास कबीरंपथी ने उन्हें बुके देकर चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठाया। सभी नए चुने गए पार्षदों ने भी नपाध्यक्ष का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। सनमीत कौर आहूजा के पति एंव समाजसेवी सतनाम आहूजा समेत उनके परिजन मौजूद रहे। नपा सचिव अजीत अरोड़ा, लेखाकार अनिल सैनी, एमई सुरेन्द्र दहिया तथा जेई दिनेश कुमार ने भी नपाध्यक्ष का स्वगात किया। सनमीत आहूजा ने कहा कि लोगों को डंपिंग यार्ड से जल्द मुक्ति दिलाना और सभी सड़कों की हालत दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। विधायक ने आश्वासन दिया कि अस्पताल भवन का निर्माण, अनाज मंडी का स्थानांतरण, बस अड्डे का निर्माण समेत अन्य सभी कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। मौके पर पार्षद हरविन्द्र कौर, अंजना कुमारी, सुखविन्द्र, धर्मेन्द्र, रणबीर भाटिया, मुकेश, प्रवीन कुुमारी व दर्शनी देवी मौजूद रहीं।