For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डंपर की चपेट में आकर 2 बच्चे घायल, एक का काटना पड़ा हाथ

04:06 AM Jun 14, 2025 IST
डंपर की चपेट में आकर 2 बच्चे घायल  एक का काटना पड़ा हाथ
Advertisement
सोनीपत, 13 जून (हप्र)
Advertisement

गांव खांडा स्थित एक ईंट भट्ठे पर हुए दर्दनाक हादसे में पानी लेकर लौट रहे दो मासूम बच्चे डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में 3 साल के बच्चे का हाथ इतनी बुरी तरह कुचला गया कि डॉक्टर को हाथ काटना पड़ा, वहीं पड़ोसी की 9 साल की बेटी के पैर में गंभीर चोट आई है। बच्चे के पिता के बयान पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला सहजानपुर के गांव सरइया निवासी उदयवीर परिवार सहित गांव खांडा स्थित लाल ईंट भट्ठे पर काम करते हैं और वहीं रहते हैं। उदयवीर ने पुलिस को दी श्किायत में बताया कि उनका 3 साल का बेटा कृष्ण व साथी राजबीर की 9 साल की बेटी सपना भट्ठे के पास लगे नलकूप से पानी लेने गए थे। जब वह पानी लेकर लौट रहे थे तो इसी दौरान भट्ठे पर मिट्टी डालकर जा रहे डंपर चालक ने तेज रफ्तार में उनके बच्चों को टक्कर मार दी। इस दौरान डंपर का एक टायर उनके बेटे के बांए हाथ के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह बुरी तरह कुचला गया। वहीं सपना के बाएं पैर में गंभीर चोट आई। चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। हादसे का पता लगते ही मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में वह दोनों बच्चों को पीजीआई, रोहतक में भर्ती कराया। पीजीआई में उनके बेटे की गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने बेटे के हाथ को काट दिया। बच्ची को पैर में चोट लगी है। पुलिस के अनुसार डंपर से कुचलने के चलते बच्चे का हाथ काटना पड़ा। बच्चे के पिता के बयान पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement