मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या, परिवार में मचा कोहराम

02:47 AM Jun 11, 2025 IST
फरीदाबाद, 10 जून (हप्र) : ग्रेटर फरीदाबाद के गांव जसाना में एक युवक की डंडा मार कर हत्या कर दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया है। हत्या का आरोपी फरार हो गया।उतर प्रदेश महोबा जिला के अकोहा गांव का रहने वाला कल्लू जसाना गांव में विजय नागर के मकान में किराये पर रहता है और मजदूरी का काम करता है। सोमवार को कल्लू का मौसेरा भाई अरविंद्र उत्तर प्रदेश जिला महोबा के अमरोहा गांव का रहने वाला उसके पास आया था।

Advertisement

कल्लू और अरविंद्र सोमवार की रात को आपस में बैठ कर बातचीत कर रहे थे। तभी किसी बात को लेकर कल्लू ने अरविंद को डंडा से मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बारे में किसी ने थाना तिगांव पुलिस को सूचना दे दी।

तिगांव थाना पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को मामला सौंप दिया है।

Advertisement

थाना तिगांव प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद ही किया जाएगा।

 

 

Advertisement
Tags :
थाना तिगांव प्रभारी राजबीर सिंहयुवक की हत्या