For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डंगडेहरी में 5 करोड़ की लागत से बनेगी गौशाला

05:01 AM Jun 27, 2025 IST
डंगडेहरी में 5 करोड़ की लागत से बनेगी गौशाला
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को गांव डंगडेहरी में नंदी-गौ शाला के निर्माण की शुरुआत करते पूर्व मंत्री असीम गोयल।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 26 जून (हप्र)
अम्बाला शहर की जनता को राहत प्रदान करने के लिए नायब सरकार के पिटारे से एक और सौगात निकली है। पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से अब शहर में नई गौशाला और नंदीशाला बनने जा रही है। लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गौशाला और नंदीशाला के निर्माण की शुरुआत बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल, डिप्टी मेयर राजेश मेहता, अलग अलग गौशालाओं की संस्थाओं, विभिन्न वार्डों के पार्षदों व गांव वासियों ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर की। इस गौशाला और नंदीशाला का निर्माण होने के बाद सड़क पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर भी रोक लगेगी।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि गौ, गौरी, गंगा, गायत्री और गांव में संस्कार बसते हैं। उन्होंने कहा कि गौ माता के प्रति आमजन को भी अपने भाव में बदलाव लाना होगा। इस अवसर पर डिप्टी मेयर राजेश मेहता, पार्षद जसबीर सिंह, फकीर चंद, हितेश जैन, मंडल अध्यक्ष गुरविंदर सिंह मानकपुर, भाजपा नेता सुंदर ढींगरा, गुरप्रीत सिंह शाना, जय गोपाल, अनुभव अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नरेश छाबड़ा व गांववासी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement