डंकी रूट से अमेरिका भेजने पर 3 के खिलाफ मामला दर्ज
हिसार, 8 फरवरी (हप्र)
खरड़ गांव के युवक को डंकी रूट से अमेरिका भेजने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस ने खरड़ गांव निवासी अक्षय की शिकायत पर जींद के शामलों गांव निवासी दीपक मलिक, जींद निवासी रजत मोर, हिसार के पेटवाड़ निवासी मुनीश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज
किया है। पुलिस को दी शिकायत में अक्षय ने बताया कि उसने तीनों से जून, 2024 में अमेरिका में लीगल तरीके से वर्क वीजा के लिए बात की। आरोप है कि इन्होंने 35 लाख रुपये का खर्च बताया और कहा कि पहले लीगल तरीके से भारत से दुबई और फिर दुबई से सीधे अमेरिका का वीजा लगाएंगे और अमेरिका भेज देंगे। इसके बाद इन्होंने 18 जुलाई, 2024 को उसको लीगल तरीके से दुबई भेज दिया और वहां पर एक माह तक रखा। 23 अगस्त को इन्होंने उसके परिवार से बात कर 30 लाख रुपये मांगे और कहा कि पैसे मिलने के बाद ही डायरेक्ट वीजा लगाकर अमेरिका भेजेंगे। उसके परिजनों ने 24 अगस्त, 2024 को उक्त लोगों को 30 लाख रुपये दे दिए लेकिन अारोपियों ने उसको 20 दिन तक दक्षिण अमेरिका के देश सूरीनाम में रखा। जब परिजनों ने इनसे बात की तो कहा कि एक-दो दिन बाद अक्षय की अमेरिका की फ्लाइट है लेकिन उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया।
बॉर्डर पार करते ही पुलिस ने पकड़ा
जब उसने एजेंट पूछा कि आपको पैसे भी दे दिए और उसको अमेरिका भी नहीं भेजा जा रहा है तो एजेंट के कहने पर उसको अवैध तरीके से अमेरिका के लिए बस में बिठा दिया। एजेंट ने उसके परिजनों से कहा कि अक्षय को लीगल तरीके से फ्लाइट में अमेरिका भेजा जा रहा है और उसके परिजनों से 20 लाख रुपये और मांगे तो उसके परिजनों ने 28 नवंबर, 2024 को ब्याज पर रुपये लेकर एजेंट को दे दिए। इसके बाद एजेंट के लोगों ने उसको दूसरे लोगों के पास सौंप दिया और उन्होंने 25 जनवरी, 2025 को उसको तिजुआना बॉर्डर से अमेरिका में प्रवेश करवा दिया। वहां पर पांच मिनट के बाद ही पेट्रोलिंग पुलिस ने उसको पकड़ लिया और उसको सैन डिगो डिटेंसन सेंटर ले गया। जहां पर उसको दस दिन तक रखा गया। 3 फवरी, 2025 को आर्मी ने उसको डिपोर्ट कर दिया।