मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डंकी रूट मामला पंजाब, हरियाणा में ईडी के छापे

05:00 AM Jul 10, 2025 IST

जालंधर, 9 जुलाई (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों से जुड़े ‘डंकी रूट’ मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में बुधवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब में अमृतसर, संगरूर, पटियाला और मोगा तथा हरियाणा में अम्बाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में संदिग्धों एवं एजेंटों के कार्यालयों व आवासों की तलाशी ली गयी।
सूत्रों के अनुसार, धन शोधन का यह मामला पंजाब और हरियाणा पुलिस द्वारा उन यात्रा/ वीजा एजेंटों और बिचौलियों के खिलाफ दर्ज 17 प्राथमिकियों से जुड़ा है, जिन्होंने अवैध रूप से अमेरिका जाने के इच्छुक विभिन्न लोगों के साथ धोखाधड़ी की। इस साल फरवरी में पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों से कई भारतीयों को अमेरिकी सैन्य विमानों से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। बाद में ईडी ने कुछ निर्वासित लोगों के बयान दर्ज किए थे। सूत्रों ने बताया कि इन बयानों और इससे संबंधित जांच से कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं और उनकी तलाश की जा रही है। एजेंट विदेश जाने के इच्छुक निर्दोष लोगों को निशाना बनाते थे। उन्हें कानूनी माध्यमों और उड़ानों के जरिए अमेरिका भेजने का झूठा वादा करके हर व्यक्ति से 45-50 लाख रुपये वसूलते थे। एजेंट उन्हें तस्करों और माफियाओं के जरिए खतरनाक/ जंगल मार्गों से अवैध रूप से कई देशों की सीमाओं को पार करके ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भेजा जाता था। ये एजेंट, तस्करों और माफिया के साथ मिलकर ऐसी खतरनाक स्थिति पैदा करते कि परिवारों को अधिक से अधिक पैसा देने के लिए मजबूर होना पड़ता।

Advertisement

Advertisement