ट्रैफिक लाइट के अभाव में बूड़िया चौक पर जाम हुआ आम
जगाधरी, 10 जनवरी (हप्र)
बूड़िया चौक पर बार-बार लग रहा जाम आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। यहां पर ट्रैफिक लाइटें लगाए जाने की मांग की जा रही है। बृहस्पतिवार को चौक पर काफी देर तक जाम लगा रहा। इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आकर यातायात को सुचारू कराया। पांवटा नेशनल हाईवे के बूड़िया गेट चौक से पांच तरफ से वाहनों की आवाजाही होती है। यहां से अग्रसेन चौक, बीकेडी रोड, जगाधरी बाजार, अमादलपुर रोड व छछरौली की तरफ से वाहन आते और जाते हैं। दोपहर व शाम को चौक पर ट्रैफिक काफी ज्यादा व्यस्त रहता है। जिसके कारण यहां पर बार-बार जाम लगता है। जाम की एक वजह अतिक्रमण भी है। रेहड़िया, स्क्रैप का सामान, दुकानों के आगे रखा सामान भी मार्ग को संकरा कर रहा है। बृहस्पतिवार को यहां पर जाम लगा रहा। कई बार यहां पर ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग की जा चुकी है। नगर निगम ने पिछले साल इस बारे में प्रस्ताव भी पास किया था। वहीं कांग्रेस नेता महीपाल सिंह भगवानगढ़ का कहना है कि यहां पर सुबह, दोपहर व शाम के समय पुलिस तैनात रहनी चाहिए। पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह का कहना है कि इस चौक पर भी वाहनों की आवाजाही ठीक होनी चाहिए।