ट्रैफिक ब्लॉक व बारिश से रेल यातायात प्रभावित
04:58 AM Jul 11, 2025 IST
सोनीपत, 10 जुलाई (हप्र)उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सानेहवाल-अमृतसर रेल खंड पर स्थित जांडियाला रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसके साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में हो रही भारी बारिश ने रेल यातायात को और भी बाधित कर दिया है।
Advertisement
इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे का कहना कि यह तकनीकी कार्य रेल संचालन को अधिक सुरक्षित और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को ट्रेनों के संचालन में बदलाव हुआ। मालवा सुपरफास्ट (12920) 5 घंटे देरी, अम्बाला-मऊ समर स्पेशल (05301) 8 घंटे देरी से चली
Advertisement
Advertisement