सोनीपत, 10 जुलाई (हप्र)उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सानेहवाल-अमृतसर रेल खंड पर स्थित जांडियाला रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसके साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में हो रही भारी बारिश ने रेल यातायात को और भी बाधित कर दिया है।इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे का कहना कि यह तकनीकी कार्य रेल संचालन को अधिक सुरक्षित और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को ट्रेनों के संचालन में बदलाव हुआ। मालवा सुपरफास्ट (12920) 5 घंटे देरी, अम्बाला-मऊ समर स्पेशल (05301) 8 घंटे देरी से चली जांडियाला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य रेल सुरक्षा और संरचना सुधार के लिए अनिवार्य है। यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए पहले से ट्रेनों की जानकारी सार्वजनिक की गई थी। कुछ क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। - हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, उत्तर रेलवे