For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रैक्टर व पशु तक बेच डाले, 65 लाख का लिया कर्ज, खाने को मिलता था बीफ, केकड़े

05:43 AM Feb 18, 2025 IST
ट्रैक्टर व पशु तक बेच डाले  65 लाख का लिया कर्ज  खाने को मिलता था बीफ  केकड़े
Advertisement

रोहतक, 17 फरवरी (निस)
गांव चिड़ी का रहने वाला युवक तीन महीने अमेरिका से डिपोर्ट होकर घर लौट आया। अमेरिका भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर एजेंट ने करीब 65 लाख रुपये ले लिये। युवक ने करीब तीन माह तक वहां पर यातनाएं सही और अब ढाई दिनों तक बेडियां से जकड़ कर वापस लौटा है।
युवक ने आपबीती सुनाई कि अमेरिका जाने के लिए उसने होम लोन लिया और पशु तक बेचने पडे़। चोरी के रास्ते से अमेरिका में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में गए युवकों को अमेरिका की सरकार डिपोर्ट कर भारत भेज रही है। देर रात घर लौटेे रोहतक जिले के चिड़ी गांव के संदीप की कहानी दर्द भरी है। संदीप ने अमेरिका जाने के लिए 65 लाख रुपए का कर्ज लिया, जिसमें संदीप के परिवार ने अपने दुधारू पशु बेचे और ट्रैक्टर बेच दिया और ब्याज पर रुपया इकट्ठा किया, मात्र 3 महीने में संदीप को वापस घर भेज दिया गया। संदीप का कहना कि इस दौरान उन्होंने काफी यातनाएं सही, खाने के लिए बीफ दिया जाता था जबकि वह शुद्ध शाकाहारी है, जैसे-तैसे अमेरिका पहुंचे लेकिन, उन्हें वहां जेल में डाल दिया गया। संदीप के अनुसार उन्होंने अमेरिका की जेल में रहते हुए कभी सूर्य देव के दर्शन तक नहीं किये। ऐसी भयंकर यातनाओं के बावजूद उन्हें अब अचानक से घर भेज दिया, जिससे संदीप के ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के सपने चकनाचूर हो गए। तीन बहनों का भाई व दिव्यांग मां का सहारा संदीप अमेरिका कुछ करने के लिए गया था। अमेरिका में हाल ही में आई ट्रंप सरकार की नीतियों के तहत उन्हें वापस घर भेज दिया गया। संदीप ने बताया कि वह करीबन 3 महीने पहले नवंबर में अमेरिका के लिए निकले थे, दो महीने बाद जनवरी में वह किसी तरह अमेरिका पहुंचे।
इस दौरान बीच रास्ते में भी उन्होंने काफी यातनाएं सही और उसके बाद वहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया। उन्हें हर प्रकार की यातनाएं दी जाती थी। आखिरी बार 13 फरवरी को जेल से बाहर निकाला तो सोचा कि अब उनके बयान होंगे और वह अमेरिका में सेटल हो जाएंगें, लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें वापस भारत भेजा जा रहा है। संदीप ने बताया कि उनके हाथ-पैर और शरीर पर हथकड़ियां बांधी थी वह अपने आप से पानी भी नहीं पी सकते थे और बाथरूम के लिए भी उन्हें मिन्नतें करनी पड़ती थी। भारत आकर भी अधिकारी ने उनका फोन छीन लिया, एयरपोर्ट से बाहर न जाने देने की धमकी तक दी।
संदीप के भाई ने बताया कि वे दो भाई व तीन बहनें हैं। घर की माली हालत ठीक नहीं है, किसी तरह ब्याज पर पैसे इकठ्ठे करके संदीप को अमेरिका भेजा था अब वो वापस आया तो पैसे लेने वालों के भी फोन आने शुरू हो गए। अब सरकार से उन्हें आशा है कि सरकार उनका कोई समाधान करे, क्योंकि एजेंट ने उनसे वादा किया था कि कैलिफोर्निया में संदीप को नौकरी दिलवाएगा नहीं तो पैसे वापस कर देगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement