For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की मौत

04:36 AM May 23, 2025 IST
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की मौत
Advertisement

कैथल, 22 मई (हप्र)
गांव मानस में बुधवार रात तूफान के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय कृष और 17 वर्षीय सागर के रूप में हुई है। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक कृष के पिता सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव मानस के एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है जबकि उसका परिवार कैथल के बलराज नगर में रहता है। उन्होंने बताया कि उसका बेटा कृष और भतीजा सागर उससे मिलने भट्ठे पर आए थे। रात को दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव मानस स्थित पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रॉली उनके ऊपर से गुजर गई, जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने इस हादसे की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचित किया। सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement