मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने से कार सवार सब इंस्पेक्टर की गई जान

04:02 AM Apr 19, 2025 IST

सोनीपत, 18 अप्रैल (हप्र)
राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर गांव झरोठी टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर-ट्राली में टकराने से कार सवार हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वे सोनीपत में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) पर तैनात थे। वह ड्यूटी से घर लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राली चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मृतक के बेटे की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
झज्जर जिले के गांव पासौर हॉल झज्जर के सुभाष नगर निवासी सब-इंस्पेक्टर रामनिवास (55) वर्तमान में सदर थाना सोनीपत के अंतर्गत इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) पर तैनात थे। उनके बेटे दीपक का कहना है कि बृहस्पतिवार देर शाम को वह अपनी ड्यूटी खत्म कर निजी काम से खरखौदा आ रहे थे। इस दौरान वह अपनी वैगन-आर कार लेकर निकले थे। जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर झरोठी टोल प्लाजा, खरखौदा से निकालकर फ्लाईओवर पर चढ़ गए। उनकी कार के आगे एक ट्रैक्टर-ट्राली चल रही थी। चालक ने अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक लगा दिए और उनके पिता की कार ट्राली से जा टकराई। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। हादसे के बाद उनके पिता ने कॉल कर उन्हें सड़क हादसे की जानकारी दी। वहीं हादसे की सूचना पाकर ईआरवी की टीम ने उन्हें खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल पहुंचकर वह अपने पिता को इलाज के लिए रोहतक के निजी अस्पताल में ले गए थे, लेकिन इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर खरखौदा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisement

Advertisement