मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर की टक्कर से भट्ठा मजदूर की मौत, केस दर्ज

04:42 AM May 20, 2025 IST
पानीपत, 19 मई (हप्र)

Advertisement

पानीपत के इसराना में रविवार शाम को ट्रैक्टर की टक्कर से भट्टे पर कार्यरत मजदूर गंभीर घायल हो गया, जिसकी पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में मुरली उर्फ बुटाली निवासी बिहार ने बताया कि वह परिवार सहित 8 वर्ष से नवीन भट्ठा कंपनी मे काम करता है। उसका लडका धनराज भठ्ठे पर जमादारी करता था।

वह और धनराज (22) रविवार शाम को करीब 4 बजे भठ्ठे के साथ लगते खेत में सब्जी लेने के लिए जा रहे थे। जब वे सड़क पार करने लगे तो एक ट्रैक्टर ने धनराज को सीधी टक्कर मार दी और पिछला पहिया धनराज की कमर के ऊपर से निकल गया। गंभीर घायल धनराज को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था। इसराना थाना पुलिस ने सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news