मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर-कार की टक्कर में एक की मौत

05:39 AM Apr 29, 2025 IST

पलवल, 28 अप्रैल (हप्र)
पलवल-अलीगढ़ सड़क मार्ग पर खेड़ला मोड़ के निकट कार और ट्रैक्टर की हुई टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को हॉयर सेंटर में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। चांदहट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विवरण के अनुसार यूपी के गौतमबुध नगर निवासी कपिल, उसका भाई ध्रुव, मामा सूरज, सोनू और नरेश पृथला गांव में लगन-सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान पलवल-अलीगढ़ सड़क मार्ग पर खेड़ला मोड़ के निकट सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार में आगे बैठे सूरज को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पृथला गांव के सूरज को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement