मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रेनिंग ले रहे पंचायत सदस्यों को पानी के अभाव में हुई दिक्कत

06:22 AM May 13, 2025 IST

मोरनी,12 मई (निस)बीडीपीओ मोरनी में पंचायत सदस्यों की ट्रेनिंग के दौरान पानी नहीं होने से पंच सदस्य काफी परेशान हुए। ट्रेनिंग के लिए आई महिला सदस्य पानी के अभाव में वाशरूम प्रयोग नहीं कर पाईं। उन्हें पीने के लिए पूरा पानी नहीं मिल पाया। पंचायत सदस्यों को जागरूक करने के लिए मोरनी के पंचायत कार्यालय में पंच सदस्यों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग चली हुई है। इस दौरान महिला सदस्यों को सोमवार को न तो इस कार्यालय के टायलेट में पानी मिला और न ही आसपास कोई अन्य टायलेट उपलब्ध हुआ।

Advertisement

बीडीपीओ कार्यालय के वाशरूम काफी खराब है। इसकी दीवारों में सीलन आ गई है और पेंट खराब हो चुका है। पानी की टंकियों में गंदगी है, और इनका पानी पानी योग्य नहीं है। इस कार्यालय के वाशरूम में पानी की अक्सर कमी देखी जाती है। कुछ सदस्य टी टाइम में साथ में बनी ई-लाइब्रेरी के टायलेट में गए तो वहां भी टायलेट में सफाई नहीं थी और कुत्तों ने गंदगी की हुई थी। उप तहसील में बने टायलेट बुरी तरह से जर्जर हैं जिनमें लगी टायलेट शीट टूट चुकी है। दरवाजे टूटकर गिर चुके हैं और पानी की टूटियां पहले से गायब हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से टॉयलेट ठीक करवाने की मांग की। उधर, इस बारे जानकारी लेने के लिए खंड पंचायत अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।

 

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement