ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफे का लालच, 11 लाख ठगी मामले में 3 गिरफ्तार
फरीदाबाद, 8 अप्रैल (हप्र)
ट्रेडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 3 आरोपियों विनोद, जितेन्द्र, सीताराम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक पर एक अंजान लड़की से बात हुई, जिसने उसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कहा तथा शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जिसका नाम ऐडमरल मार्केट ग्लोबल था तथा ट्रेडिंग के लिए एक अकाउंट भी खोला गया। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता को पहली ट्रेड में 40,000 रुपये निवेश करवाए तथा 8000 रुपये लाभ के प्राप्त हुए। जिनको उसने बैंक से निकाल लिया। इसी तरह अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए शिकायकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 10,53,040 रुपये निवेश किए। जब शिकायतकर्ता ने निवेश किए हुए पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाया, फिर थाना साइबर बल्लभगढ़ में ठगी मामला दर्ज किया गया।