फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हप्र)कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल गोयल के भतीजे एवं भाजपा के युवा नेता अमन गोयल ने कहा है कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में समूचे हरियाणा के साथ-साथ फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों से फरीदाबाद में युद्धस्तर पर विकास कार्य जारी है।अमन गोयल वार्ड नंबर-37 में आने वाले सेक्टर-11 में 11 लाख 89 हजार रुपए की लागत से पानी की नई पाइप लाइन डालने और मधुबन पार्क में 12 लाख 58 हजार 139 रुपए की लागत से धौलपुर स्टोन लगवाने के कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितजनों का संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वार्ड नंबर-37 के भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे।इस अवसर पर भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि जो विकास के वादे चुनावों के दौरान उन्होने किए थे, उन्हें धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर सेक्टर-9 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रणवीर चौधरी, सतबीर शर्मा, नवीन तंवर, संजय मक्कड़, उदय चौधरी, अविनाश गुप्ता, आरडब्ल्यूए सेक्टर-11 अध्यक्ष दीनानाथ बत्रा, महेश अग्रवाल, रमेश मलिक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।