For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रिपल इंजन की सरकार से तेज होगा नगर निगम का विकास : जगमोहन आनंद

05:11 AM Jan 06, 2025 IST
ट्रिपल इंजन की सरकार से तेज होगा नगर निगम का विकास   जगमोहन आनंद
करनाल में रविवार को शहर के लोगों से उनकी समस्याएं सुनते विधायक जगमोहन आनंद। -हप्र
Advertisement

करनाल, 5 जनवरी (हप्र)
‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू पैलेस में रविवार को बड़ी संख्या में लोग जुटे। इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद ने सभी से मुलाकात की और शहर की बेहतरी के लिए जनता से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि वे जनता के सेवक हैं, उनका प्रतिनिधि बनकर उनके हक की आवाज विधानसभा में उठाउंगा। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रत्येक रविवार को आमजन के बीच से सुझाव लेंगे और जो बेहतर सुझाव होगा, उस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे शहरवासियों का प्लेटफॉर्म है। कोई भी व्यक्ति यहां आकर अपने सुझाव दे सकता है। यदि सुझाव बेहतर होगा तो अवश्य उस पर कार्य किया जाएगा।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य में नायब सिंह सैनी की डबल इंजन सरकार है। निगम चुनाव में जनता भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का कार्य करें ताकि नगर निगम क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हों। भाजपा का संगठन तय करेगा कि कौन प्रत्याशी बनाया जाएगा। इस अवसर पर मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी, भाजपा कार्यकर्ता रमेश मिड्डा, निशांत शर्मा, जगदीश सभरवाल, प्रमोद नागपाल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement