रेवाड़ी, 22 फरवरी (हप्र)दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ट्रॉला चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा कैंटर उसमें जा घुसा। कैंटर की साइड का हिस्सा दबने से ड्राइवर का पैर कटकर अलग हो गया। कैंटर चालक ने लोगों की मदद से साथी चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गांव बहलोक जिला गया बिहार निवासी मुकेश दास ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंस्ट इंडिया कंपनी नोएडा की गाड़ी चलाता है। 21 फरवरी को वह कैंटर लेकर नीमराणा ने नोएडा जा रहा था। उसके साथ कंडेक्टर सीट पर दूसरा ड्राइवर सतीश निवासी गांव मनियाटिकरी जिला बुलंदशाहर यूपी भी था। सुबह करीब 6:45 बजे जब वे दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव मसानी पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रॉला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कैंटर का कंडेक्टर साइड का हिस्सा ट्राले में जा घुसा। हादसा होते ही ट्राला भी रुक गया। उन्होंने तुरंत ड्राइवर सतीश को संभाला तो उसका बाया पैर कटकर अलग हो चुका था। मुकेश ने आसपास के लोगों की सहायता से चालक को निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्राला चालक पर केस दर्ज कर लिया है।