ट्राले ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
रेवाड़ी, 1 जनवरी (हप्र) : रेवाड़ी-नारनौल हाइवे स्थित कुंड बस स्टैंड पर एक तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुंड चौकी पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के विजय सिंहपुरा के सत्येन्द्र ने बताया कि उसकी बहन राजेश की शादी रेवाड़ी के गांव बासदूदा में हुई है। 31 दिसंबर को उसका बेटा सुनील कुमार अपनी बुआ राजेश से मिलने गया था। बीती शाम सुनील कुमार व भांजा साहिल बाइक प किसी कार्य से कुंड बस स्टैंड पर गये थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो एक ट्राले ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया और साहिल को रैफर कर दिया। साहिल गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।