ट्राइसिटी में बरसे बादल, उमस और गर्मी से मिली राहत
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 जून (हप्र)
शुक्रवार सुबह सिटी ब्यूटीफुल में जमकर बदरा बरसे। चंडीगढ़ के साथ-साथ पंचकूला और मोहाली में भी बरसात ने गरमी से राहत दी। जिससे लोगों ने पिछले कई दिनों से हो रही उसम से राहत ली। उत्तर भारत के राज्यों में मानसून अपनी रफ्तार पकड़ चुका है और अब पंजाब और चंडीगढ़ में भी इसके जल्द पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मानसून बिहार के अधिकतर हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों तक पहुंच चुका है। अगले तीन से चार दिनों में मानसून आ जाएगा। ऐसे में शहरवासियों को भी लंबे समय से चल रही उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। आने वाले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। हालांकि बारिश के बाद दोनों में गिरावट भी आ सकती है।
पहली बारिश में जीरकपुर में जलभराव
जीरकपुर (हप्र) : जीरकपुर नगर परिषद के दावों और डीसी मोहाली के आदेशों के बावजूद जीरकपुर में बारिश का पानी जमा होने की समस्या जस की तस बनी हुई है। शुक्रवार को कुछ घंटों की बारिश के बाद जीरकपुर के कई इलाकों में एक बार फिर जलभराव हो गया, जिससे निवासियों को असुविधा और नुकसान का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि साल 2020 में जीरकपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे, जिसके बाद जीरकपुर नगर परिषद ने जलभराव की समस्या को दूर करने के दावे किए थे। हालांकि शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद साफ है कि ये दावे पूरे नहीं हुए हैं। जबकि हाल ही में डीसी मोहाली ने इस समस्या से निपटने के आदेश भी दिए थे, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।