ट्रांसफार्मर पर चढ़ते ही सिर्फ दो मिनट में करंट से लाइनमैन की मौत
गुरुग्राम, 21 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम के गांव सिकंदरपुर बढ़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें महज दो मिनट के अंदर ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ, जब लाइनमैन तेजपाल ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था और उसके ऊपर से बिजली की लाइन अचानक चालू कर दी गई।
मृतक लाइनमैन तेजपाल गुरुग्राम जिले के मिर्जापुर गांव का रहने वाला था और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) का कर्मचारी था। मंगलवार सुबह उसे सिकंदरपुर-बढ़ा गांव में बिजली लाइन ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ने का आदेश मिला था। उसे यह काम करने के लिए बिजली बंद करने का परमिट भी जेई तसलीम से मिल चुका था। हालांकि, तेजपाल जैसे ही ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, महज दो मिनट बाद लापरवाही से किसी ने लाइन को फिर से चालू कर दिया। बिजली चालू होते ही तेजपाल करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। मृतक के परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और वे भी इस घटना से गहरे सदमे में थे।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे की मौत लापरवाही से हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली बंद करने का परमिट मिलने के बावजूद बिजली की लाइन चालू कर दी गई, जिससे यह हादसा हुआ। इसके बाद खेडक़ी दौला थाने में डीएचबीवीएन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है।