ट्रक से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
शाहाबाद मारकंडा, 3 जनवरी (निस)
नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एंटी नारकोटिक सैल ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 किलोग्राम से अधिक डोडापोस्त, एक किलो 720 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी रूपनगर के भगवंतपुर निवासी गुरजिंद्र, रोपड़ जिले के मुगल माजरी निवासी हरेंद्र सिंह हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक जनवरी को एंटी नारकोटिक सैल की टीम एनएच 44 पर एक होटल के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि 2 लोग ट्रक में माॅल लादकर झारखंड व कोलकाता जाते हैं और वापसी में आते समय भारी मात्रा मे डोडापोस्त व अफीम लेकर आते हैं और पंजाब में बेचते हैं। अगर एनएच 44 होटल अमन के पास नाकाबंदी करके आरोपियों को काबू किया जाए तो उनके ट्रक से भारी मात्रा में डोडापोस्त व अफीम बरामद हो सकती है। पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्तियों को काबू करके उनका नाम पता पूछा। ड्राइवर ने अपना नाम गुरजिंद्र और क्लीनर ने अपना नाम हरेंद्र सिंह बताया। पुलिस ने आरोपियों व ट्रक की तलाशी ली और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया। उनके खिलाफ नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अदालत में पेश किया गया है।