For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रक से टकराई स्कूल वैन, चालक व 3 बच्चे गंभीर

04:41 AM Apr 26, 2025 IST
ट्रक से टकराई स्कूल वैन  चालक व 3 बच्चे गंभीर
फतेहाबाद में शुक्रवार को ट्रक से टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन। - हप्र
Advertisement
फतेहाबाद, 25 अप्रैल (हप्र)भूना के गांव नहला के पास शुक्रवार को खेतों में लगी आग से उठता धुंआ दुर्घटना को कारण बन गया। यहां एक निजी स्कूल वैन की ट्रक से टक्कर हो गई। जिस कारण 3 बच्चे चोटिल होकर बेहोश हो गए। उन्हें हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया है। वैन ड्राइवर को भी काफी चोटें लगी हैं। घटना के समय स्कूल वैन में 15 बच्चे सवार थे। अन्य बच्चे पूरी तरह ठीक बताए गए हैं।
Advertisement

जानकारी के अनुसार गांव नहला स्थित डायमंड स्कूल वैन में ड्राइवर सूरजमल छुट्‌टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान खेत में किसानों द्वारा फसल अवशेष जलाए हुए थे। खेत की आग से उठा धुआं सड़क पर भी आ गया। इससे वैन और ट्रक ड्राइवर को आगे कुछ नहीं दिखायी दिया और दोनों वाहन आपस में जा टकराये। टक्कर लगने के साथ ही ड्राइवर सूरजमल और तीन बच्चों को अधिक चोट लगी हैं जबकि बाकी बच्चे बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगे की सीट पर बैठे तीन बच्चों और ड्राइवर को चोट लगी है। टक्कर लगने के कारण बच्चे सहम गए और उन्होंने रोना शुरू कर दिया।

Advertisement

आसपास के लोगों ने तत्काल वैन के पास पहुंचकर बच्चों को संभाला और स्कूल प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी। बाद में दूसरे वाहन से बच्चों को घर भेजा गया। ड्राइवर और घायल बच्चों को भूना सीएचसी में ले जाया गया। जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement