ट्रक ने दो बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
यमुनानगर, 17 जनवरी (हप्र)
घने कोहरे के चलते साढ़ौरा-काला अम्ब मार्ग पर असगरपुर के निकट एक ट्रक ने 2 बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साढ़ौरा-काला अम्ब मार्ग पर असगरपुर के निकट घना कोहरा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार अधिक थी और घने कोहरे के कारण ड्राइवर को बाइक सवार दिखाई नहीं दिए। अचानक ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। जिससे महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल है। घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर नारायणगढ़ रेफर कर दिया है। मृतकों की पहचान साढ़ौरा निवासी महेंद्र और सादिकपुर निवासी सुदेश देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। दुर्घटना के बाद इलाके में जाम की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए, जाम को खुलवाने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी।
सिरसा में भी बाइक सवार की गयी जान
सिरसा (हप्र) : चौपटा क्षेत्र के गांव दड़बाकला के पास कोहरे के कारण ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव नहराणा निवासी मंगल सैन चिनाई मिस्त्री है। बृहस्पतिवार रात को मोटरसाइकिल से सामान लेने सिरसा जा रहा था। आगे उसके चाचा का लड़का मानसिंह अपनी बाइक पर सिरसा जा रहा था। नाथूसरी चौपटा से दड़बाकलां मोड़ के पास उसके चचेरे भाई मान सिंह की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। धुंध के कारण ट्रक का नंबर दिखाई नहीं दिया। इलाज के दौरान मान की मौत हो गई।
कार की टक्कर से कंपनी कर्मचारी की मौत
समालखा (निस) : बिहोली से जौरासी जाने वाली रोड पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौक पर मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित राठी गांव जौरासी के रूप में हुई। अमित पानीपत स्थित गोल्डन कंपनी में नौकरी करता था और रात की शिफ्ट में नौकरी कर सुबह बाइक पर घर जा रहा था। जैसे ही वह बिहोली गांव से जोरासी रोड पर पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। अमित की 2 साल पहले शादी हुई थी। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।