रेवाड़ी, 7 जनवरी (हप्र) दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बावल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार टीचर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।राजस्थान के गांव जखराना के अनिल कुमार ने बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका छोटा भाई अनूप तिजारा राजस्थान के एक गांव में टीचर के तौर पर कार्यरत था। वह किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। जब वह दिल्ली-जयपुर हाइवे के गांव सांझरपुर बावल के पास से गुजर रहा था तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। बावल थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।