ट्रंप ने किया गाजा में युद्ध पर समझौते का आह्वान
05:00 AM Jun 30, 2025 IST
तेल अवीव, 29 जून (एजेंसी)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल और हमास के बीच समझौते को लेकर बनती सहमति के बीच रविवार को गाजा में युद्धविराम वार्ता में प्रगति लाने की अपील की। उन्होंने एक ऐसे समझौते का आह्वान किया, जो 20 महीने से जारी युद्ध को रोक देगा। इस्राइल के एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन की यात्रा की योजना बनाई जा रही है, जो इस बारे में संकेत है कि एक नये समझौते पर काम हो सकता है। ट्रंप ने रविवार को ‘ट्रुथ सोशल' पर लिखा, 'गाजा में समझौता करें। बंधकों को वापस करो।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को समझौते की उम्मीदें बढ़ाते हुए कहा था कि अगले सप्ताह युद्ध विराम समझौता हो सकता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इस मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।'
Advertisement
Advertisement
Advertisement