For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रंप टावर-2 में एक ही दिन में बिके सभी 298 फ्लैट, 8 से 15 करोड़ रुपये प्रति फ्लैट कीमत

06:00 AM May 15, 2025 IST
ट्रंप टावर 2 में एक ही दिन में बिके सभी 298 फ्लैट  8 से 15 करोड़ रुपये प्रति फ्लैट कीमत
सेक्टर-69 में बन रहा ट्रंप टावर-2 । -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 मई (हप्र) 
गुरुग्राम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर बनने वाले ट्रंप टावर में 298 फ्लैट लांच होने पर सभी 1 ही दिन में सभी बिक गए। गुरुग्राम के सेक्टर-69 में ट्रंप टावर-2 बन रहा है। मंगलवार की सुबह इन फ्लैट की ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई और शाम होते-होते सभी फ्लैट बिक गए। लोगों ने ट्रंप टावर में फ्लैट खरीदने में खूब दिलचस्पी दिखाई। एक ही दिन में सभी 298 फ्लैट बिक गए। इनकी कीमत 3250 करोड़ बताई जा रही है। ट्रंप टावर अभी निर्माणाधीन है। अभी तक गुरुग्राम में 200 करोड़ रुपये प्रति फ्लैट की बिक्री से इतिहास बन चुका है, लेकिन एक ही दिन में किसी सोसायटी के इतने फ्लैट शायद पहली बार बिके हैं। एक ही दिन में इतना फ्लैट बिक जाना बड़ी कीर्तिमान माना जा रहा है।
माना जा रहा है कि लोगों ने इसे स्टेट्स सिंबल के तौर पर देखा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी में प्रॉपर्टी ले रहे हैं। ट्रंप की कंपनी के इन लग्जरी फ्लैट्स की कीमत 8 करोड़ से लेकर 15 करोड़ रुपए प्रति फ्लैट तक बताई जा रही है। फ्लैट का क्षेत्रफल 300 से 400 वर्ग गज है। यहां 125 करोड़ रुपये के पेंट हाउस भी बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में भारत में ट्रम्प ब्रांड के 5 लग्जरी आवासीय परिसर हैं। ये मुंबई, पुणे, गुरुग्राम में 2 और कोलकाता में हैं। दिल्ली-एनसीआर में ट्रंप टावर-1 की अभी तक पजेशन नहीं मिली है। वर्ष 2018 में इस प्रोजेक्ट के निर्माण का काम शुरू हुआ था। उसमें पूरे फ्लैट बिक चुके हैं। इसी महीने से उसमें पजेशन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपर्स के संस्थापक पंकज बंसल ने मीडिया को जानकारी दी कि ट्रंप टावर के फ्लैट्स की इस तरह से बिक्री से यह साफ है कि भारत में वर्ल्ड क्लास रहन-सहन को प्राथमिकता दी जा रही है। लोग बड़े प्रोजेक्ट पर दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement