मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रंप-जेलेंस्की कहासुनी : यूक्रेन के समर्थन में आए यूरोपीय देश

05:00 AM Mar 02, 2025 IST

न्यूयॉर्क, 1 मार्च (एजेंसी)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ‘ओवल ऑफिस' में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के यूरोपीय साझेदारों और दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं ने जहां जेलेंस्की का समर्थन किया तो वहीं ‘व्हाइट हाउस' ट्रंप के साथ खड़ा दिखाई दिया। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने ‘एक्स' पर लिखा, 'मजबूत, बहादुर और निडर बने रहें, प्रिय जेलेंस्की। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करते रहेंगे।' फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, ‘एक हमलावर है : रूस। एक पीड़ित है : यूक्रेन। हमारा तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करना और रूस पर प्रतिबंध लगाना सही था और ऐसा करते रहना सही भी है।' इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि वे कूटनीति को पुनः पटरी पर लाने के लिए यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच शिखर सम्मेलन का आह्वान करेंगी। जर्मनी के अगले संभावित चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने लिखा, 'प्रिय जेलेंस्की, हम अच्छे और मुश्किल समय में यूक्रेन के साथ खड़े हैं।' कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फिनलैंड के पीएम पेटरी ओर्पो, लात्विया के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स, लग्जमबर्ग के पीएम लुक फ्रीडेन, पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क, नीदरलैंड के पीएम कैस्पर वेल्डकैंप ने यूक्रेन और जेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस से प्रस्थान के कुछ ही मिनट बाद, एक्स पर कहा, 'धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद।

Advertisement

ट्रंप ने जेलेंस्की को थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया : रूस

मॉस्को (एजेंसी) : \Bरूस ने ट्रंप-जेलेंस्की की बहस को लेकर कहा कि जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ यह दावा था कि 2022 में यूक्रेन के पास किसी का समर्थन नहीं था। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया।

Advertisement

 

 

Advertisement