मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रंप की हमास को 'अंतिम चेतावनी', बंधकों को रिहा करो

05:00 AM Mar 07, 2025 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन, 6 मार्च (एजेंसी)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में मौजूद सभी बंधकों को रिहा करने की हमास को ‘अंतिम चेतावनी' दी। ट्रंप ने आठ पूर्व बंधकों के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ' पर एक बयान में कहा कि वह ‘इस्राइल को वह सब कुछ भेज रहे हैं जो उसे चाहिए।'

Advertisement

ट्रंप ने कहा, ‘सभी बंधकों को अभी रिहा करो बाद में नहीं और जिन लोगों की तुमने हत्या की है उनके शवों को तुरंत सौंपो नहीं तो अपना खेल खत्म समझो।' उन्होंने कहा, 'सिर्फ बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं और तुम बीमार और विकृत हो!' इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिकी अधिकारी हमास के अधिकारियों के साथ ‘निरंतर वार्ता और विचार-विमर्श' कर रहे हैं। अमेरिका का यह कदम चरमपंथी संगठन के साथ सीधे तौर किसी तरह की बातचीत नहीं करने की उसकी दीर्घकालिक नीति से अलग है।

स्थायी युद्धविराम के बदले ही बंधकों को छोड़ेंगे : हमास

काहिरा : आतंकवादी समूह हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को खारिज कर दिया। उसने कहा कि वह गाजा पट्टी में स्थायी युद्ध विराम के बदले में ही शेष इस्राइली बंधकों को रिहा करेगा। हमास ने ट्रंप और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर जनवरी में हुए युद्ध विराम समझौते से पीछे हटने का आरोप लगाया है। हमास के प्रवक्ता अब्देल लतीफ अल-कनौआ ने कहा कि 'शेष इजराइली बंधकों को मुक्त करने का सबसे अच्छा तरीका' दूसरे चरण की बातचीत है, जिसे फरवरी की शुरुआत में शुरू किया जाना था। हालांकि, अब तक केवल सीमित प्रारंभिक वार्ता ही हुई है।

Advertisement

 

 

Advertisement