टोहाना रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने को सौंपा ज्ञापन
टोहाना, 9 जनवरी (निस)
दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन टोहाना के प्रधान व रेलवे के डीआरयूसीसी के सदस्य राजेश नागपाल ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के साथ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके इस हलके के परिवारों को रेल सुविधाएं संबंधी ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में टोहाना रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने, टोहाना में नयी रेल गाड़ियों का ठहराव बनाने, रेलवे मानकों अनुसार टोहाना स्टेशन की प्रतिदिन आय 1.95 लाख रुपए से अधिक होने का तर्क देते हुए हिसार-चंडीगढ़ के बीच नयी रेलगाड़ी शुरू करने, नयी दिल्ली से अमृतसर के बीच वाया रोहतक, जींद, टोहाना, जाखल, धूरी रेलगाड़ी शुरू करने की मांग की।
इसके अलावा गंगानगर से नांदेड़ साहब, अमृतसर से नांदेड़ साहब के लिए गाड़ियों का टोहाना में ठहराव, सुपरफास्ट रेलगाड़ियों के टोहाना में ठहराव बनाने की मांगों को भी रखा गया।
सांसद सुभाष बराला एवं राजेश नागपाल ने बताया कि ज्ञापन पर रेलमंत्री ने आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा। मंत्री ने जाखल-हिसार से रेल रूट पर जमालपुर शेखां में सभी ट्रेनों के पुराने समयानुसार ठहराव की मांग को जल्द पूरा करने की बात कही है।