मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टोल वृदि्ध पर सुरजेवाला ने लिया भाजपा को आड़े हाथ

05:12 AM Mar 31, 2025 IST

चड़ीगढ़, 30 मार्च (ट्रिन्यू)
सांसद और कांग्रेस महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 1 अप्रैल से होने वाली टोल वृद्धि पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे जनता की जेब काटकर ‘लूट की छूट’ करार दिया। सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि रोज बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता पर 1 अप्रैल से पड़ने वाली टोल बढ़ोत्तरी की मार ‘भाजपाई विश्वासघात’ का जीता-जागता सबूत है। वोट लेते हुए सब्जबाग दिखाओ, और बाद में टोल, पेट्रोल, डीज़ल पर ‘जजिया कर’ लगाओ।
रणदीप ने कहा कि साल में दो बार होने वाली टोल बढ़ोत्तरी की सबसे बड़ी कीमत हरियाणा की भोली-भाली जनता को अदा करनी पड़ती है क्योंकि हरियाणा का हर हिस्सा व जिला किसी न किसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है, तथा एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए हर वाहन को टोल प्लाज़ा से गुजरना ही पड़ता है।

Advertisement

Advertisement