For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टोल पर हथियारों से लैस बदमाशों ने की तोड़फोड़, कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

04:10 AM Apr 20, 2025 IST
टोल पर हथियारों से लैस बदमाशों ने की तोड़फोड़  कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
Advertisement

हथीन, 19 अप्रैल (निस)
दिल्ली-बड़ोदरा-मुबई एक्सप्रेस-वे के किरंज टोल पर कई वाहनों में आये हथियारबंद युवकों ने टोल पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई। बदमाशों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान कम से कम 40 मिनट तक टोल फ्री रहा। हथीन थाना पुलिस ने चार नामजद सहित करीब 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया है। एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि राजस्थान के जिला धौलापुर के गांव राजपुर निवासी श्रीकृष्ण त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि शनिवार को सफेद बोलेनो कार आई और टोल देना से मना किया। टोल मांगने पर गाड़ी से उतरकर टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की। टोल कर्मियों ने उसका विरोध किया तो फोन करके कार चालक ने 25 लोगों को बुला लिया। 2 बाइक, एक ब्रेजा और थार गाड़ी में आए हथियारबंद लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों के पास बंदूक और लोहे के सरिये थे। उन्होंने टोल बूथ को तोड़ दिया और टोल कर्मियों को दौडा-दौड़ा कर पीटा। हमलावरों में गांव रीबड़ निवासी भगत सिंह व सहीराम, गांव खेडा खलीलपुर निवासी प्रिंस व खेडली निवासी कारे नंबरदार सहित 24 लोग शामिल थे। आरोपियों ने 10 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान भी कर दिया। इस दौरान 40 मिनट तक टोल फ्री रहा जो पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement